88.87% स्टूडेंट पास, पिछले साल के मुकाबले 5.38% बेहतर रहा रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए गए। 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच हुई परीक्षा में कुल 11 लाख 92 हजार 961 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 88.78% रहा है। यह 2019 के मुकाबले 5.38% ज्यादा है। लगातार छठे साल पास प्रतिशत के मामले में लड़कियां आगे रही हैं। इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15% रहा। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 86.19% रहा।

यानी लड़कियां लड़कों से 5.96% से आगे रहीं। ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 66.67% रहा। पिछले साल रिजल्ट 2 मई को आए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो महीने से ज्यादा की देरी हुई। लॉकडाउन के कारण पैदा हुईं परिस्थितियों के कारण इस बार मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। फिर असेसमेंट स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी हों।

दिल्ली के 400 छात्रों का रिजल्ट रोका

सीबीएसई ने दिल्ली के 400 छात्रों के रिजल्ट रोक लिया है। इन 400 छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए कुछ समय समय इंतजार करना पड़ेगा। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परिणाम जारी करने के लिए आंतरिक परीक्षाओं के मूल्यांकन को आधार बनाया गया था। पर इनमें से लगभग करीब 400 ऐसे छात्र हैं जिनका आंतरिक मूल्यांकन का काम अभी तक नहीं हो पाया है। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होते ही इन छात्रों का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

रूपशिखा को शिखर पर पहुंचने से रोक न सकी दिल्ली के दंगे की आग

भजनपुरा की रूपशिखा ने ह्यूमैनिटीज में स्कूल टॉप करने के साथ 98.4, सामाजिक विज्ञान में 100 और अंग्रेजी में 99 प्रतिशत अंक हासिल भजनपुरा की रहने वाली रूपशिखा को 12वीं कक्षा की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक की शिखर पर पहुंचने में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की दंगे की आग भी नहीं रोक पाई। रूप शिखा की जिस दिन 12वीं की परीक्षा शुरू हुई थी पहले दिन ही उत्तरी-पूर्वी जिले में दंगे भड़क गए थे।

एटीओ के बेटे ने मारी बाजी | कनॉट प्लेस थाने के एटीओ के बेटे अखिल सागवाल ने मारी बाजी मारते हुए 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किया है। अखिल का सपना बड़ा अधिकारी बनना है। अखिल के पिता इंस्पेक्टर शीशपाल इस समय कनॉट प्लेस थाने में एटीओ के पद पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gZeMmK

Comments