राजधानी में अब प्रदूषण के स्तर को पानी की फुहार से कम करेगी एंटी स्मॉग गन

राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने एंटी स्मॉग गन के इस्तेमाल की शुरुआत की है। यह एक ऐसी मशीन है जो अपनी पानी की फुहार और बौछारों से प्रदूषण स्तर को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकती है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र, पालिका परिषद के सचिव अमित सिंगला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में एक एंटी स्मॉग गन का उद्घाटन किया गया। यह एंटी-स्मॉग गन एक अति सूक्ष्म कोहरे को बनाने के लिए इस प्रकार डिजाइन की गई है, जिससे यह बहुत महीन पानी की बूंदें (10 माइक्रॉन से कम) उत्पन्न करती हैं। यह महीन पानी की बूंदें बड़े क्षेत्र में उच्च गति के पंखे की मदद से बौछार के माध्यम से फैलाई जाती हैं और इससे यह हवा में मौजूद छोटे धूल कणों को अवशोषित कर लेती हैं।

इस एंटी स्मॉग गन से वायुमंडल में छिड़काव करके वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई है ताकि सभी धूल और प्रदूषण के कण का स्तर पीएम 10 / 2.5 स्तर तक कम हो जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anti smog guns will reduce pollution levels in the capital by water spray


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/301w3ok

Comments